अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां राष्ट्रीय अधिवेशन प्रारंभ

*अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां राष्ट्रीय अधिवेशन प्रारंभ*

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां अधिवेशन गुजरात की राजधानी *गांधीनगर के निजानंद फॉर्म, गिफ्ट सिटी में प्रारम्भ* हुआ। अधिवेशन का *उद्घाटन मुख्य अतिथि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा* किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम पाल सिंह जी द्वारा किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला जी ने दिव्य उद्बोधन से अधिवेशन में आये देश भर के शिक्षकों को बेहद ही प्रभावित किया। मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र *मोदी जी ने शिक्षक व शिक्षा से सम्बन्धित अपनी यादों को बेहद ही खूबसूरत ढंग से शिक्षकों से साझा* किया। जब वह गुजरात के पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उनका दो ही सपना था। पहला उन्होंने अपने आवास पर अपने जीवित गुरुओं को सम्मानित था। दूसरा अपने बचपन के साथियों को अपने सरकारी आवास पर बुलाया। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब वह पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए तो *भूटान के राजा ने कहा कि वह भारत के आभारी हैं क्योंकि उनके गुरु भारत के* थे एवं गुजरात के थे। नई शिक्षा नीति 2020 में मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है। जिससे सबको शिक्षा सुचारू रूप से मिल सके और किसी की स्थानीय भाषा महत्वहीन न होने पाए। प्रधानमंत्री जी अपने बचपन की एक गतिविधि की चर्चा की जब बच्चों को घर से दस चावल दाल आदि लाने को कहा जाता था और बच्चे स्कूल में गिनते थे। आंख बंद करके छूकर नाम बताते थे। इस तरह प्रधानमंत्री जी ने अपनी मुख्य अतिथीय भाषण से देश भर के शिक्षकों को प्रभावित किया एवं यह भी कहा कि आप गुरु हैं मैं आपको उपदेश नहीं दे रहा हूँ बस अपने विचारों एवं बचपन की यादों को ताजा कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि *बच्चों में अपने पुत्र पुत्री को महसूस कीजिये तो आप उन्हें बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान करेंगे*। हर अभिभावक चाहता है कि उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा व शिक्षक प्राप्त हो। हर शिक्षक यह जरुर गणना करे कि उसके कितने बच्चे सफल हुए। शादी विवाह के निमंत्रण में शिष्य अपने गुरु को आमंत्रित करते हैं कि नहीं करते हैं इस सब विषयों पर भी प्रधानमंत्री जी ने उद्बोधन दिया। इस तरह सफल उद्घाटन के साथ *दिनांक 13 मई 2023 तक अधिवेशन चलेगा।*  अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुरारी बाबू की कथा एक सप्ताह तक चलेगी। जनपद प्रतापगढ़ से जिलाध्यक्ष राहुल पांडे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह एवं संगठन मंत्री मोहम्मद आमिर ने अधिवेशन में प्रतिभाग किया।

https://fb.watch/ktAVlO1ClO/

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के निर्णय का प्रभाव :

ईरान-इज़रायल युद्ध और भारत की राह: दिल और दिमाग के बीच फंसी एक राष्ट्रनीति

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पदोन्नति मामले में शपथ पत्र पर राहुल पांडे अविचल की समीक्षा