आपकी बात

वस्तुतः मैं वर्ष 2010 से मुक्त मीडिया पर मन की बात लिखा करता था परन्तु वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद उनके सम्मान में मन की बात प्रस्तुत करना बंद कर दिया। दिल की बात, अपनी बात, आपकी बात आदि लिखने लगा। मैं वह व्यक्ति हूँ जिसने आदरणीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का पैर छुआ तो श्रीमती सोनिया गांधी जी का भी पैर छुआ। बड़े से बड़े मंच पर भाषण भी दिया। अचानक हर तरफ से संन्यास ले लिया। ओबीसी और अनुसूचित जाति के शिक्षकों का शोषण देखकर मेरे मन में शिक्षण/शिक्षक राजनीति अर्थात शिक्षकों में शोषणमुक्त और भयमुक्त माहौल बनाने का विचार आया। 
मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूँ। जिस दिन मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का झूठा भी आरोप लगा तो पुनः मैं गुमनामी की दुनिया में खो जाऊंगा। हवाला कांड में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का नाम आने पर उन्होंने त्यागपत्र दे दिया तो पत्रकारों ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी से पूंछा तो उन्होंने कहा कि आडवाणी कभी भ्रष्ट हो ही नहीं सकता है। आप सब जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कीजिये। एक बार एक खोटा सिक्का रास्ते में पड़ा था तो आडवाणी ने कहा कि भैया इसे मैं जमीन में गाड़ देता हूँ क्योंकि ऐसा न किया तो जब भी किसी की नजर पड़ेगी तो वह उठा लेगा और किसी को दे दिया तो सिक्का लेने वाला मूर्ख बन जायेगा और सिक्का देने वाला धूर्त बन जायेगा और मैं बेईमान बन जाऊंगा क्योंकि मैंने सिक्का को देखा था। आखिर ऐसा मेरा छोटा भाई आडवाणी बेईमान कैसे होगा! अंत में आडवाणी जी बेगुनाह साबित हुए और देश के उपप्रधानमंत्री बने। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार पाण्डेय जी ने मुझे प्रतापगढ़ का जिलाध्यक्ष बनाया है। मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करूँगा और शिक्षकों के हित में संघर्ष करूँगा। जिन दिन कोई झूठा भी आरोप लगा तो खुद को ईमानदार साबित करने तक अपनी जिम्मेदारी से स्वतः मुक्त हो जाऊँगा। 
किसी भी सोशल साइट पर आप @RahulGPande सर्च करके मुझे संदेश भेज सकते हैं। आपके हृदय में कोई भी विचार हो तो व्हाट्सएप 9415226460 , 8795337000 पर मैसेज भेज सकते हैं। 9415226460 और https://t.me/RahulGPande पर टेलीग्राम संदेश भेज सकते हैं। आपका संदेश मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा। ईमेल avichal86@yahoo.com पर संदेश भेज सकते हैं। मैं अपने पेज Rahul G. Pandey पर लाइव आकर आप सबसे संवाद स्थापित करता रहूँगा। 
 साधुवाद ।

-  राहुल पांडे

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के निर्णय का प्रभाव :

ईरान-इज़रायल युद्ध और भारत की राह: दिल और दिमाग के बीच फंसी एक राष्ट्रनीति

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पदोन्नति मामले में शपथ पत्र पर राहुल पांडे अविचल की समीक्षा