उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात, सौंपा मांगपत्र

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात, सौंपा मांगपत्र 

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राहुल पाण्डेय की अगुवाई में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात की है। समस्त पदाधिकारियों ने बुके देकर जिला बेसिक अधिकारी को अपना परिचय दिया और शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के विन्दुओं में शिक्षकों का एरियर, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षकों की समस्या, कुछ विद्यालय में कम्पोजिट और खेल ग्रांट न आने का मुद्दा, शिक्षक संकुल को मानदेय न मिलने का मुद्दा शामिल रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वह शीघ्र ही एरियर से सम्बन्धित सूची जारी करेंगे। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कम्पोजिट और खेल ग्रांट में कुछ विसंगति है उसकी जाँच करके समस्या दूर की जाएगी। शिक्षक संकुल को शीघ्र ही मानदेय भेज दिया जाएगा। 
बेसिक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन से सभी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर राहुल पाण्डेय के साथ सुशील कुमार मिश्र उपाध्यक्ष, इंद्रदेव सिंह कोषाध्यक्ष, नवनीत सिंह मंत्री, नवीन पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर संग्रामगढ़, अशुतम सिंह ब्लॉक मंत्री सांगीपुर, विनय सिंह, संदीप यादव सांगीपुर समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के निर्णय का प्रभाव :

ईरान-इज़रायल युद्ध और भारत की राह: दिल और दिमाग के बीच फंसी एक राष्ट्रनीति

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पदोन्नति मामले में शपथ पत्र पर राहुल पांडे अविचल की समीक्षा