प्राथमिक शिक्षकों की 12460 भर्ती के नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटन का अंतरिम आदेश। नियुक्ति पत्र रहेगा याचिका के अंतिम निर्णय के आधीन
प्राथमिक शिक्षकों की 12460 भर्ती के नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटन का अंतरिम आदेश। नियुक्ति पत्र रहेगा याचिका के अंतिम निर्णय के आधीन राहुल पांडे अविचल दिनांक 15 दिसंबर 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के पंद्रहवें संशोधन से बीटीसी एवम एसबीटीसी योग्यताधारियों के लिए 12460 भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। जिसमें कि 51 जनपद में रिक्त पद थे परंतु 24 जनपद में पदों की संख्या शून्य थी। बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के रूल 14(1)(क) में वर्णित है कि जिस जनपद से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उस जनपद में नियुक्ति में वरीयता प्राप्त होगी। इस स्थिति में वे 24 जनपद जहां पद शून्य थे वहां के योग्यताधारियों को किसी अन्य जनपद से आवेदन करके उस जनपद में वरीयता लेने का मौका दिया गया। इसके लिए भर्ती की गाइडलाइन में क्लॉज 6(ख) बनाया गया। जिस जनपद के आवेदक पहली काउंसलिंग में चयन न पाते वे दूसरी काउंसलिंग में अन्य जनपद में पद रिक्त रहने पर प्रतिभाग कर सकते थे। जिनके यहां पद कम था और वे अपने जनपद में प्रतिस्पर्धा नहीं कर...