Posts

Showing posts from May, 2022

पदक विजेता शिक्षकों का रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

Image
पदक विजेता शिक्षकों का रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत हिमांचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित फिट इंडिया राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल  प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर बाबागंज ब्लॉक व जिले का मान सम्मान बढ़ाने वाले शिक्षकों क्रमशः श्री रामानन्द यादव जी व श्री बबलू सोनी जी का आज घर वापसी पर कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।   इस मौके पर श्री विनोद कुमार सरोज अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाबागंज व श्री समर बहादुर यादव  महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बाबागंज के साथ श्री मिथलेश सरोज, श्री वीरेंद्र यादव, श्री अनिल कुमार सरोज आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात, सौंपा मांगपत्र

Image
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात, सौंपा मांगपत्र  प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राहुल पाण्डेय की अगुवाई में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात की है। समस्त पदाधिकारियों ने बुके देकर जिला बेसिक अधिकारी को अपना परिचय दिया और शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के विन्दुओं में शिक्षकों का एरियर, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षकों की समस्या, कुछ विद्यालय में कम्पोजिट और खेल ग्रांट न आने का मुद्दा, शिक्षक संकुल को मानदेय न मिलने का मुद्दा शामिल रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वह शीघ्र ही एरियर से सम्बन्धित सूची जारी करेंगे। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कम्पोजिट और खेल ग्रांट में कुछ विसंगति है उसकी जाँच करके समस्या दूर की जाएगी। शिक्षक संकुल को शीघ्र ही मानदेय भेज दिया जाएगा।  बेसिक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन से सभी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर राहुल पा...

आपकी बात

Image
वस्तुतः मैं वर्ष 2010 से मुक्त मीडिया पर मन की बात लिखा करता था परन्तु वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद उनके सम्मान में मन की बात प्रस्तुत करना बंद कर दिया। दिल की बात, अपनी बात, आपकी बात आदि लिखने लगा। मैं वह व्यक्ति हूँ जिसने आदरणीय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का पैर छुआ तो श्रीमती सोनिया गांधी जी का भी पैर छुआ। बड़े से बड़े मंच पर भाषण भी दिया। अचानक हर तरफ से संन्यास ले लिया। ओबीसी और अनुसूचित जाति के शिक्षकों का शोषण देखकर मेरे मन में शिक्षण/शिक्षक राजनीति अर्थात शिक्षकों में शोषणमुक्त और भयमुक्त माहौल बनाने का विचार आया।  मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूँ। जिस दिन मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का झूठा भी आरोप लगा तो पुनः मैं गुमनामी की दुनिया में खो जाऊंगा। हवाला कांड में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का नाम आने पर उन्होंने त्यागपत्र दे दिया तो पत्रकारों ने पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी से पूंछा तो उन्होंने कहा कि आडवाणी कभी भ्रष्ट हो ही नहीं सकता है। आप सब जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कीजिये। एक बार एक खोटा सिक्का रास्ते में पड़ा था तो आडवाणी ने क...