पद, पदोन्नति और प्रलापों का दौर
पद, पदोन्नति और प्रलापों का दौर - राहुल जी पांडे 'अविचल' दीपक शर्मा केस में प्राइमरी स्कूल (जूनियर बेसिक ) का हेडमास्टर, मिडिल स्कूल (सीनियर बेसिक) का सहायक अध्यापक और मिडिल के हेडमास्टर पद पर पदोन्नति के लिए TET लगाने की बात हुई थी। उसके बाद एकल पीठ में कुछ लोग ने TET से राहत मांगी परंतु नहीं मिली। वे खंडपीठ में गए खंडपीठ में भी राहत नहीं मिली। मगर दीपक शर्मा केस के फैसले को न्यायमूर्ति श्री एपी शाही साहब ने रद्द करके एकल पीठ को पुनः सुनवाई करने का निर्देश दिया था। व्यक्तिगत रूप से मैंने न्यायमूर्ति श्री शाही के विचारों को सुना था। TET के लिए चर्चित राम प्रकाश शर्मा केस की वृहदपीठ के वह अध्यक्ष थे। उनके तर्कों का किसी के पास जवाब नहीं था। २३ अगस्त २०१० के पूर्व प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त शिक्षकों पर पदोन्नति में TET लगेगा कि नहीं लगेगा, यह अभी सवालों के घेरे है। जबकि न्यायमूर्ति श्री शाही ने कहा था कि दिनांक २३ अगस्त २०१० के पूर्व नियुक्त शिक्षक मिडिल का सहायक अध्यापक और मिडिल का हेडमास्टर बगैर TET बनेंगे। दिनांक २३...