Posts

Showing posts from May, 2023

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां राष्ट्रीय अधिवेशन प्रारंभ

Image
*अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां राष्ट्रीय अधिवेशन प्रारंभ* अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां अधिवेशन गुजरात की राजधानी *गांधीनगर के निजानंद फॉर्म, गिफ्ट सिटी में प्रारम्भ* हुआ। अधिवेशन का *उद्घाटन मुख्य अतिथि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा* किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम पाल सिंह जी द्वारा किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला जी ने दिव्य उद्बोधन से अधिवेशन में आये देश भर के शिक्षकों को बेहद ही प्रभावित किया। मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र *मोदी जी ने शिक्षक व शिक्षा से सम्बन्धित अपनी यादों को बेहद ही खूबसूरत ढंग से शिक्षकों से साझा* किया। जब वह गुजरात के पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उनका दो ही सपना था। पहला उन्होंने अपने आवास पर अपने जीवित गुरुओं को सम्मानित था। दूसरा अपने बचपन के साथियों को अपने सरकारी आवास पर बुलाया। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब वह पहली विदेश यात्रा पर भूटान गए तो *भूटान के राजा ने कहा क...