अवशेष वेतन (एरियर) भुगतान और उपार्जित अवकाश की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ से की मुलाक़ात सौंपा ज्ञापन

अवशेष वेतन (एरियर) भुगतान और उपार्जित अवकाश की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ से की मुलाक़ात सौंपा ज्ञापन प्रतापगढ़। प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने अवशेष वेतन भुगतान को लेकर 96 शिक्षकों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। जिसमें कुछ शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन हुआ है, कुछ शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हुआ है तो कुछ शिक्षकों को सत्यापन की स्थिति ज्ञात नहीं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सबकी स्थिति को लेकर अतिशीघ्र सूची जारी की जाएगी, जिनका सत्यापन हो चुका है उनका भुगतान शीघ्र किया जाएगा। जिसका सत्यापन नहीं हुआ है उनका अनुस्मारक पत्र भेजा जाएगा। संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में बुलाये गये शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने की मांग की गयी जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शासनादेश देखकर आदेश जारी करने की बात कही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जर्जर भवन को लेकर संघ से सहयोग करने की अपील की जिससे विद्यालयों में हादसो...